News

Saturday, 26 November 2011

मुंबई टेस्ट मैच रोमांचक हुआ, इंडिया को 243 का लक्ष्य

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

मुंबई टेस्ट मैच रोमांचक हुआ, इंडिया को 243 का लक्ष्य 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई, 26 नवम्बर (सीएमसी) :  भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच में  टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ड्रा की तरफ जा रहे मैच को रोमांचक बना दिया है और वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 134 रन पर आउट कर दिया.  मैच के पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में अब तक बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं. 

वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी 134 रन पर सिमट गई. इस तरह दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 243 रन का लक्ष्य मिला.
मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रंग जमाया. दूसरी पारी में प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन ने शेष 4 विकेट अपनी झोली में डाल लिए.
एक दिन पहले तक तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है, पर पांचवें दिन तस्‍वीर बदल चुकी है. अब मैच का नतीजा निकलने की उम्‍मीद बढ़ गई है.
मैच के चौथे दिन सचिन तेंदुलकर अपने शतकों का शतक नहीं बना सके, जबकि नवोदित खिलाड़ी रविचंदन अश्विन ने शतक लगाकर क्रिकेटप्रेमियों का मनोबल ऊंचा कर दिया.
गौरतलब है कि वेस्‍टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 590 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे. शनिवार को मैच का आखिरी दिन है

No comments:

Post a Comment