News

Wednesday, 30 November 2011

फर्जी मुठभेड़ में नहीं मारा गया किशनजी- चिदम्बरम

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
      
फर्जी मुठभेड़ में नहीं मारा गया किशनजी- चिदम्बरम 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 30 नवम्बर (सीएमसी) : माओवादी नेता किशनजी को ‘फर्जी मुठभेड’ में मार गिराने के आरोपों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि किशनजी को मुठभेड में मारा गया है.
गृहमंत्री ने हालांकि यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घटना की जांच सीआईडी से कराने के आदेश दिये हैं.
चिदंबरम ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (विजय कुमार) मौके पर गये थे और किशनजी के साथ मुठभेड में शामिल पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पूरी घटना की जानकारी दी.’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के वरिष्ठ अधिकारियों से भी हमने बात की और आरंभिक खबरों से साफ संकेत मिलता है कि मुठभेड 23 नवंबर को शुरू होकर 24 नवंबर को समाप्त हुई और जिसकी परिणति किशनजी के मारे जाने के रूप में हुई.
चिदंबरम ने कहा, ‘इसलिए इस बारे में हमें जरा भी संदेह नहीं है कि किशनजी को मुठभेड में मारा गया है.’

No comments:

Post a Comment