Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
देश में गरीबी से नही चमकेगा हिंदुस्तान -राहुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
देश में गरीबी से नही चमकेगा हिंदुस्तान -राहुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
डुमरियागंज (उत्तर प्रदेश), 25 नवंबर (सीएमसी): उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खोया जनाधार वापस दिलाने की कोशिश में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के इंडिया शाइनिंग के नारे पर तल्ख टिप्पणियां कीं और कहा कि जब तक देश में एक भी गरीब व्यक्ति है तब तक हिन्दुस्तान नहीं चमकेगा।
राहुल ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत डुमरियागंज में आयोजित सभा में हालांकि भाजपा का नाम नहीं लिया लेकिन उसके चर्चित नारे पर कहा ‘वर्ष 2004 में हिन्दुस्तान चमकने का नारा इसलिये दिया गया था क्योंकि वे नेता आपके घर नहीं जाते और आपका खाना नहीं खाते। इसलिये वे कह सकते हैं कि देश चमक रहा है।’
उन्होंने कहा ‘भारत में प्रगति जरूर हुई है लेकिन वह चमक नहीं रहा है। गांवों और छोटे-छोटे कस्बों में हिन्दुस्तान नहीं चमक रहा है। हिन्दुस्तान तब तक नहीं चमकेगा जब तक देश में एक भी व्यक्ति गरीब है।’
राहुल ने कहा ‘ये जो आपके नेता हैं, टीवी स्टूडियो में बैठते हैं, एसी गाड़ी में बैठते हैं और कहते हैं कि देश चमक रहा है। यह देश उनके घरों में और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में तो चमक रह रहा है लेकिन गांवों में और वहां की सड़कों पर नहीं चमक रहा।’
उन्होंने विपक्ष पर भूमि अधिग्रहण विधेयक को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा ‘विपक्ष बंद कमरों में इस विधेयक को मारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आज नहीं तो कल यह विधेयक संसद में जरूर पारित होगा।’
राहुल ने उत्तर प्रदेश की सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि टप्पल और भट्टा पारसौल में जब किसानों ने भूमि अधिग्रहण के एवज में सही दाम मांगे तो उन्हें गोली मारी गयी और सरकार के अधिकारियों ने कहा कि वहां पर किसान नहीं, बल्कि नक्सलवादी लोग हैं। उत्तर प्रदेश में जब कोई गरीब अपना हक मांगता है कि अधिकारी कहते हैं कि वह नक्सली है। उन्होंने किसानों और प्रदेश सरकार के बीच की खाई का जिक्र करते हुए कहा ‘किसान रोज काम करता है, लेकिन उसकी आवाज और उसकी जानकारी आपकी सरकार तक नहीं पहुंचती क्योंकि आपके नेता आपके बीच में नहीं आना चाहते। जब तक नेता आपके पास नहीं आएंगे, आपकी बात नहीं सुनेंगे। आपकी सड़कों पर नहीं चलेंगे, तब तक यह प्रदेश नहीं सुधर सकता।’
विकास में आम जनता को भागीदार बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए राहुल ने कहा ‘‘आप दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा महाराष्ट्र जाते हैं और वहां के विकास में मदद करते हैं लेकिन उस तरक्की से आपको फायदा नहीं होता। यह आपके नेताओं में आपकी सरकारों में कमी है।’
उन्होंने कहा ‘पहली कमी यह है कि आपके नेता आप लोगों के बीच नहीं आते और दूसरी कमी यह है कि उत्तर प्रदेश में इन संगठनों की सरकारें राज्य की 10 प्रतिशत जनता यानी एक जाति की ही सरकारें रही हैं। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर धर्म, जाति और वर्ग की सरकार आए।’
राहुल ने कहा ‘आपको यहां एक ऐसी सरकार लानी है जो गरीबों, पिछड़ों, आम आदमी, सबकी बात करे। जिस दिन ऐसी सरकार यहां आ गयी, पांच साल में यह प्रदेश बदल जाएगा। 10 साल में आप इसे पहचान नहीं पाएंगे।’
उन्होंने कहा ‘मायावती हेलीकाप्टर से दुनिया को देखती हैं। वह आपकी सड़कों पर नहीं चलती हैं। आपके घरों में नहीं आतीं, आपका खाना नहीं खातीं। कुओं का पानी नहीं पीतीं इसलिये वह कह सकती हैं कि मनरेगा से किसी को फायदा नहीं होता।’
राहुल ने कहा कि किसान अपना खून पसीना एक करके हमारे लिये अनाज पैदा करते हैं, लेकिन सरकारें किसान को भूल गयी हैं। केन्द्र सरकार ने किसानों का 60 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया। इसका फायदा बाकी राज्यों के किसानों को तो हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश में अपेक्षानुरूप लाभ नहीं मिला।
कांग्रेस द्वारा बुनकरों के लिये आवंटित विशेष पैकेज का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इस पैकेज के तहत बुनकरों को दिया जाने वाला धन अब सीधे उनके खाते में जाएगा, ताकि धांधली की सम्भावना नहीं रहे।
No comments:
Post a Comment