News

Wednesday, 30 November 2011

पेट्रोल के दाम में 78 पैसे प्रति लीटर की कमी

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
        
पेट्रोल के दाम में 78 पैसे प्रति लीटर की कमी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 30 नवम्बर (सीएमसी) : वैश्विक बाजारों में तेल की कीमत नरम पड़ने के बाद बुद्धवार को  पेट्रोल के दाम में  78 पैसे प्रति लीटर घटाए गए। तेलकंपनियों की बैठक में पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला लिया गया। इस महीने पेट्रोल के दाम में दूसरी बार कटौती की गई।
 सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 16 नवंबर को पेट्रोल के दाम 2.22 रुपए प्रति लीटर तक घटाए थे। अभी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 66.42 रुपए प्रति लीटर है। तेल कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम औसतन 107 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पहले पखवाड़े में 115.85 डॉलर प्रति बैरल थे। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में पेट्रोल के दाम में गिरावट आई है। हालांकि, कीमतों में गिरावट को कुछ हद तक रुपए की कमजोरी ने निष्प्रभावी कर दिया है जो 52 रुपए प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले नवंबर के पहले पखवाड़े में डॉलर के मुकाबले रुपया 49.30 रुपए प्रति डॉलर पर था।

No comments:

Post a Comment