News

Saturday, 26 November 2011

राहुल को फिर दिखाया कला झंडा, कांग्रेसियों से झड़प

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

राहुल को फिर दिखाया कला झंडा, कांग्रेसियों से झड़प 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पडरौना, 26 नवम्बर  राहुल की चुनावी सभाओं में हंगामा उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार यूपी के पडरौना में राहुल की सभा में जोरदार हंगामा हुआ.
सूत्रों के अनुसार कुछ सपा समर्थक राहुल गांधी के मंच के करीब काले झंडों के साथ पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता और उनके बीच झड़प हो गई. सपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर देखे गए जिनमें लिखा था, 'हम भिखारी नहीं हैं.' घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इससे पहले फूलपुर में हुई राहुल की रैली के दौरान महानगरों में रहने वाले यूपी के लोगों को भिखारी कहा था. जिसके बाद उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी.

No comments:

Post a Comment