Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
मणिपुर में बम विस्फोट, एक की मौत, दो घायल
क्लीन मीडिया संवाददाता
मणिपुर में बम विस्फोट, एक की मौत, दो घायल
क्लीन मीडिया संवाददाता
इंफाल, 30 नवम्बर (सीएमसी) : मणिपुर की राजधानी इंफाल के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट आज दिन में लगभग 11 बजे हाप्टा कांझेबंग मैदान के गेट के पास लगे रिक्शा में हुआ। यहां ‘सांगाई महोत्सव’ चल रहा था, जिसमें थाइलैंड, मलेशिया और कई दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के आए सैलानी भाग ले रहे थे।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट में घायल होने वाले व्यक्ति का नाम कोरा है और वह एक रिक्शा चालक है
No comments:
Post a Comment