News

Friday, 25 November 2011

पीएम और एयरलाइंस प्रमुखों की कल बैठक

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पीएम और एयरलाइंस प्रमुखों की कल बैठक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 25 नवम्बर (सीएमसी) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विमानन कंपनियों के प्रमुखों के साथ शनिवार को  बैठक करेंगे। बैठक के दौरान नकदी संकट से जूझ रही कंपनियों की स्थिति तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
 नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि विमानन कंपनियों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक का अनुरोध किया था।
 रवि ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने बैठक के लिये समय दिया है और वह उनसे मिल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि एयरलाइन क्षेत्र घाटे में चल रहा है जो एक समस्या है।
 रवि ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इससे चिंतित है। और यह संपर्क तथा देश के विकास में मदद देने वाला प्रमुख उद्योग है।’ हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया कि क्या सरकार विमानन उद्योग को कोई पैकेज दे सकती है।
 विमानन उद्योग में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की दिशा में किये जा रहे पहल के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है।
उद्योग मंत्रालय के अधीन आने वाला औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने घरेलू विमानन कंपनियों में 26 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने के बारे में कैबिनेट नोट का मसौदा जारी किया है।

No comments:

Post a Comment