News

Thursday, 17 November 2011

Rahul brought direpute to UP people-Gadkari

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

राहुल ने किया यूपी की जनता का अपमान 


क्लीन मीडिया संवाददाता 

अयोध्या, 17 नवम्बर (सीएमसी) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के अन्य प्रदेशों में ‘भीख मांगने’ के लिये जाने सम्बन्धी हाल के बयान को अपमानजनक करार दिया.
गडकरी ने भाजपा नेताओं राजनाथ सिंह तथा कलराज मिश्र की अगुवाई वाली जन स्वाभिमान यात्राओं के सम्मेलन अवसर ‘विजय संकल्प समागम’ के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा, ‘फूलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल ने जनता से कहा कि तुम लोग दूसरे प्रदेशों में भीख मांगने के लिये कब तक जाते रहोगे. यह प्रदेश की जनता का अपमान है.’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में कई दशकों तक कांग्रेस का शासन रहा और मौजूदा हालात के लिये यह पार्टी ही जिम्मेदार है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘आजादी के बाद पंडित नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक एक ही पार्टी और एक ही परिवार ने ही ज्यादातर समय तक देश पर शासन किया. राहुल को जवाब देना चाहिये कि उत्तर प्रदेश के लोगों की ऐसी हालत क्यों है.’
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही देश में महंगाई और भुखमरी है और इसके लिये सपा तथा बसपा भी बराबर के जिम्मेदार हैं. गडकरी ने कहा, ‘ये पार्टियां केन्द्र में दोस्त हैं जबकि प्रदेश में एक-दूसरे से नूराकुश्ती कर रही हैं.’
गडकरी ने प्रदेश की मायावती सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में इस वक्त नवजवान, किसान, हिन्दू और मुस्लिम कोई भी खुश नहीं है. गडकरी ने कहा, ‘जब मायावती को लगा कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आ सकेंगी तो उन्होंने राज्य के विभाजन का दांव खेल दिया.’

No comments:

Post a Comment