News

Saturday, 19 November 2011

Sukhram and Raja will be in the same ward of Tihar

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
तिहाड़ की एक ही जेल में है राजा एवं सुखराम 


क्लीन मीडिया संवाददाता 



नई दिल्ली, 19 नवम्बर (सीएमसी) : टेलीकॉम घोटाला मामले में पांच साल जेल की सजा पाने वाले पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को 2जी घोटाले में फंसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा के साथ तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखा जाएगा।
 तिहाड़ जेल के उपमहानिरीक्षक आर.एन. शर्मा ने कहा कि वर्ष 1996 के दूरसंचार घोटाले के मामले में दोषी सुखराम को तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखा जाएगा। इस जेल में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में गिरफ्तार एक अन्य पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा इस साल 17 फरवरी से बंद हैं।
 शर्मा ने कहा, ‘सुखराम को जेल नंबर एक में रखा जाएगा। पूर्व मंत्री को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।’ सुखराम को उनके कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया।

No comments:

Post a Comment