News

Saturday, 19 November 2011

Gaddfi son Saif arrested

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

गद्दाफी का बेटा सैफ अल इस्लाम गिरफ्तार 


क्लीन मीडिया संवाददाता 


त्रिपोली, 19 नवम्बर (सीएमसी) : लीबिया का पूर्व तानाशाह मुअम्मर कर्नल गद्दाफी का बेटा सैफ अल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लीबियाई लड़ाका दल के एक कमांडर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि सैफ को दक्षिणी लीबिया से गिरफ्तार किया गया है।
 कुछ दिन पहले ही अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक लूईस मोरेनो ओकाम्पो ने कहा था कि लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के बाद अब उनके बेटे सैफ-अल इस्लाम गद्दाफी को जल्द ही न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी केवल कुछ समय की बात है।
 मोरेनो-ओकाम्पो ने कहा था कि मुअम्मर गद्दाफी की मौत हो चुकी है, लेकिन सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी और अब्‍दुल्लाह अल-सिनौसी (पूर्व खुफिया प्रमुख) अभी भी आरोपी हैं। हम उनके मामले की सुनवाई की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment