News

Saturday, 19 November 2011

Aish had a normal delivery- Amitabh Bachchan

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

ऐश की नार्मल डिलिवरी हुई- अमिताभ 


क्लीन मीडिया संवाददाता 


मुंबई, 19 नवम्बर (सीएमसी) : हाल ही में मां बनी अपनी बहू ऐश्वर्या की डिलिवरी के मामले में अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है। अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर कहा है कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय की डिलिवरी नॉर्मल हुई है।
 दरअसल अमिताभ बच्चन को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि मीडिया जगत में कई जगह पर यह खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय को सिजेरियन बेबी हुआ है यानी प्रसव में सर्जरी का सहारा लेना पड़ा है।
 अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऐश्वर्या बिना किसी दर्दनिवारक के नॉर्मल डिलिवरी करवाना चाहती थी। वह ऐसा चाहती थी और ऐसा ही हुआ।’
 अमिताभ बच्‍चन ने सफाई दी है कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने 16 नवंबर को सामान्‍य प्रक्रिया के तहत प्राकृतिक रूप से बच्‍चे को जन्‍म दिया है, ना कि ऑपरेशन के जरिए। बच्‍चन ने यह भी कहा है कि इंटरनेट पर ऐश्‍वर्या की उनकी बच्‍ची के साथ कई तस्‍वीरें जारी की गई हैं, लेकिन वे सभी तस्वीरें बिल्कुल फर्जी हैं।
 ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्चन 16 नवंबर की सुबह एक बेटी के माता-पिता बने हैं।

No comments:

Post a Comment