News

Friday, 18 November 2011

Bhanwari case: two accuseds remanded to police custody

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
महिपाल मदेरणा, भंवरी देवी
भंवरी केस- दो आरोपी पुलिस हिरासत में भेंजे गए 


क्लीन मीडिया संवाददाता 

जोधपुर, 18 नवम्बर (सीएमसी) : नर्स भंवरी देवी के लापता हो जाने के मामले में मुख्य आरोपी सोहन लाल बिश्नोई और शहाबुद्दीन को एक स्थानीय अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
दोनों को फर्जी पहचान बताकर दो सिमकार्ड हासिल करने के मामले में पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पीपर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस द्वारा अदालत में पेशी वॉरंट पेश करने के बाद दोनों की हिरासत अवधि को मंजूर कर दिया. पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत उनकी हिरासत मांगी थी.
नर्स भंवरी देवी के कथित अपहरण में प्रयुक्त सिमकार्ड खरीदने के लिये फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में दो दिन पहले ही बिश्नोई और शहाबुद्दीन के खिलाफ पीपर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.
लापता नर्स के फोन के विवरणों की जांच करने के दौरान सीबीआई ने पाया कि बिश्नोई ने इन्हीं दो सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था. जांच एजेंसी ने पाया कि दोनों सिम कार्ड सुंदरराम और जयराम के नाम से जारी किये गये थे.

No comments:

Post a Comment