News

Friday, 18 November 2011

Conspiracy to finish me off- Mamta

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

मेरे सफाए की रची गयी है साजिश- ममता 


क्लीन मीडिया संवाददाता 


कोलकाता, 18 नवम्बर (सीएमसी) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि उन्हें और उनके कुछ सहयोगियों का सफाया करने के लिए संयुक्त साजिश तैयार की गई है। ममता ने एक खबरिया चैनल से कहा, ‘हमारे पास खबरें हैं कि मुझे और तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं का सफाया करने की संयुक्त साजिश चल रही है। लेकिन मुझे इस बात की कोई चिंता नहीं है। मुझे विश्वास है कि लोग उसका विरोध करेंगे।’
 ममता से उन्हें और उनके 11 सहयोगियों का सफाया करने की केंद्रीय खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था। मुख्यमंत्री ने माकपा की ओर परोक्ष रूप से अंगुली उठाते हुए कहा, ‘जो हमसे भयभीत हैं और जो जनता से अलग कर दिए गए हैं और जिन्होंने हम पर दो लाख करोड़ रुपए का कर्ज छोड़कर राज्य को बर्बाद कर दिया है और जिन्होंने भाड़े के हत्यारे मंगाए हैं, वे साजिश रच रहे हैं।’ जब उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया कि साजिशकर्ता कौन हैं, उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में भी कुछ लोग साजिश रच रहे हैं।’
 जब ममता से पूछा गया कि क्या वह केंद्र, किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के बारे में कह रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीतिक दल के बारे में बात कर रही हूं। यह कोई नई बात नहीं है। यह पुराना मॉडल है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही। मैं केवल संयुक्त साजिश के बारे में बातचीत कर रही हूं।’
 उन्होंने कहा, ‘लोग साजिशकर्ताओं का चेहरा और नकाब देखें।’ अपने वरिष्ठ सहयोगी दल कांग्रेस की ओर मुड़ते हुए बनर्जी ने माकपा से उसके साठगांठ के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में कांग्रेस स्थिति का मूल्यांकन किए बगैर नियमित रूप से हमें गाली देती रहती है। हम भी जवाब दे सकते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। जो लोग पूरी तरह हमारे खिलाफ हैं वे ऐसा कर रहे हैं।’
 इससे पहले शुक्रवार शाम सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा था कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी कर ममता बनर्जी सहित पश्चिम बंगाल के 12 मंत्रियों की जान को खतरा बताया। आईबी के इस अलर्ट में कहा गया है कि नक्सली इन्हें मारने का का प्लान बना रहे है।  पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले माओवादी पर्चे यहां राज्य के खाद्य विभाग के मुख्यालय खाद्य भवन में मिले। खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मलिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता नहीं कि यह पोस्टर मेरे कार्यालय तक कैसे पहुंचे, जिनमें जंगलमहल में खाद्य केन्द्र खोलने के लिए मुख्यमंत्री को चेतावनी और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है।’

No comments:

Post a Comment