Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

कालेधन पर श्वेतपत्र लाये सरकार - आडवानी
क्लीन मीडिया संवाददाता
कालेधन पर श्वेतपत्र लाये सरकार - आडवानी
क्लीन मीडिया संवाददाता
उडुपी, (कर्नाटक) एक नवम्बर (सीएमसी) : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विदेशों में जमा कालेधन को स्वदेश लाने में असफलता के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मांग की कि सरकार इस मुद्दे पर संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान श्वेतपत्र लाए।
आडवाणी ने अपनी जनचेतना यात्रा के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. सिंह विदेशों में जमा 25 लाख करोड़ रुपए के कालेधन को वर्ष 2009 में संप्रग सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर वापस स्वदेश लाने का अपना वादा पूरा करने में असफल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘करीब 700 दिन बीत चुके हैं और 25 लाख करोड़ रुपए को भारत लाने के लिए संप्रग की ओर से कदम के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि मनमोहन सिंह आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर श्वेतपत्र लेकर आएं।’
आडवाणी ने कहा कि डॉ. सिंह को देश को समझाना चाहिए कि उनकी सरकार ने कालेधन को स्वदेश लाने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने साथ ही यह भी मांग की कि संप्रग सरकार स्विट्जरलैंड सरकार की ओर से गैरकानूनी परिसम्पत्ति संबंधी समाधान कानून 2011 में मौजूद प्रावधानों का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार को उसी तरह से कालेधन को वापस लाना चाहिए जैसा अमेरिका और जर्मनी कर रहे हैं।’
No comments:
Post a Comment