News

Monday 7 May 2012

Holand won the French presidency

cleanmediatoday.blogspot.com
होलांद बने फ्रांस के राष्ट्रपति
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पेरिस: 7 मई: (सीएमसी) फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को हुए मतदान में सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रैंकोइस होलांद ने वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को हरा दिया है। वर्ष 1988 के बाद होलांद फ्रांस के पहले राष्ट्रपति होंगे।
फ्रांस की ’24 टीवी’ के मुताबिक होलांद ने कड़े मुकाबले में सरकोजी को हराया है। राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को हुए मतदान में होलांद को 51.9 प्रतिशत मत मिले जबकि सरकोजी को 48.1 फीसदी मत हासिल हुए। राष्ट्रपति पद के लिए प्रथम चरण का मतदान 22 अप्रैल को हुआ था। प्रथम चरण में सरकोजी ने 27.18 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और होलांद को 28.63 प्रतिशत वोट मिले थे। ताजा मत सर्वेक्षणों में होलांद 52.5 के मुकाबले 53.5 प्रतिशत वोटों के साथ आगे थे। मतदाताओं ने रुझान दिया था कि वे होलांद को ही वोट देना चाहते हैं। 

No comments:

Post a Comment