News

Monday 7 May 2012

Saheb Phalke should get the Bharat Ratna

cleanmediatoday.blogspot.com
फाल्के साहब को मिलना चाहिए भारत रत्न 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 7 मई: (सीएमसी)  शिवसेना ने भारतीय फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय फिल्मों के पुरोधा दादा साहेब फाल्के को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
शिवसेना के संजय राउत ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भारतीय फिल्मों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है और उनके सपनों में रंग भरने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने ‘राजा हरिश्चंद्र’ फिल्म के माध्यम से फिल्म उद्योग की नींव रखी थी।
उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के ने इसके बाद कई फिल्में बना कर भारतीय सिनेमा का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के का इतना महान योगदान होने के बावजूद देश में उनका पर्याप्त सम्मान नहीं किया गया और उनकी लगभग अनदेखी की गई।
राउत ने कहा कि हिंदी फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्हें भारत रत्न दे कर उनका सही मायनों में सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करना चाहिए।  

No comments:

Post a Comment