News

Sunday 13 May 2012

Violence in Syria, 15 killed

cleanmediatoday.blogspot.com
सीरिया में हिंसा, 15 लोगों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता 

दमिश्क: 13 मई: (सीएमसी) सीरिया में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों की तैनाती के बावजूद हिंसा में 15 लोगों की जान चली गई।
सीरियन आब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इदलिब प्रांत में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कल एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। हामा प्रांत में हुई गोलाबारी में एक नागरिक और एक बच्चा मारा गया, जबकि पांचवें व्यक्ति की मौत दिएर एजोर शहर में गोलीबारी की चपेट में आ जाने से हो गई।
इस बीच, इदलिब प्रांत में विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच झड़पों में नौ सैनिकों तथा सेना के एक भगोड़े की मौत हो गई। यह हिंसा ऐसे समय हुई है जब संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इस समय सीरिया में उसके 145 सैन्य पर्यवेक्षक तैनात हैं जो संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के शांति दूत कोफी अन्नान की मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम समझौते पर नजर रख रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया में पर्यवेक्षकों की संख्या 300 करने की योजना है। 

No comments:

Post a Comment