cleanmediatoday.blogspot.com
अन्ना की नाराज़गी नहीं है टीम अन्ना खत्म होने की वजह
Clean Media Correspondent
नई दिल्ली, August 07 (CMC) राजनीतिक दल बनाने का रास्ता एक तरह से साफ करते हुए सोमावर को टीम अन्ना को भंग कर दिया गया। टीम अन्ना भंग करने की अचानक की गई घोषणा पर जहां एक तरफ टीम अन्ना के ही कुछ सदस्यों किरण बेदी और संतोष हेगड़े ने हैरानी जताई, वहीं मीडिया में यह कहा जा रहा है कि टीम भंग करने की घोषणा के पीछे अन्ना की नाराज़गी कारण है। हालांकि टीम अन्ना पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि लोकपाल कानून पारित करवाने के लिए बनी टीम अन्ना भंग हो गई है। लेकिन कुछ न्यूज चैनल यह कह रहे हैं कि अन्ना नाराज़ हैं।
मीडिया में चल रही इन खबरों पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने भी बयान जारी कर साफ किया है कि लोकपाल पारित करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने कि लिए बनी टीम अन्ना की कोर कमिटी को भंग किया गया है। बयान में कहा गया है, 'कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक और दूसरे मेंबर्स के साथ बातचीत के बाद अन्ना हजारे ने कोर कमिटी को आज (सोमवार को) भंग कर दिया है। कमिटी का गठन लोकपाल बिल पारित करवाने के लिए किया गया था चूंकि लोकपाल आंदोलन अब एक बड़ा आंदोलन बन चुका है इसलिए कोर कमिटी का काम पूरा हो गया है।'
बयान में यह भी कहा गया, 'इस आंदोलन का अगला रुख तय करने के लिए एक दूसरी कमिटी बनाने का काम चल रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल किया जाएगा और अलग-अलग जगहों और क्षेत्रों से लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा।' इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने बयान में यह साफ किया कि फिलहाल नई कमिटी के लिए किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई है। लेकिन यह जरूर साफ किया गया कि यह कमिटी आंदोलन का आगे का रुख तैयार करने का काम करेगी।'
गौरतलब है कि सोमवार को अन्ना हजारे ने टीम भंग करने की घोषणा अपने ब्लॉग में की। ब्लॉग में साफ-साफ लिखा गया था कि टीम मेंबर्स ने तय किया है कि वह लोकपाल के मुद्दे पर सरकार से अब कोई और बातचीत नहीं करेगी। लोकपाल पर बनी टीम अन्ना का काम समाप्त हो गया है।
अन्ना की नाराज़गी नहीं है टीम अन्ना खत्म होने की वजह
Clean Media Correspondent
नई दिल्ली, August 07 (CMC) राजनीतिक दल बनाने का रास्ता एक तरह से साफ करते हुए सोमावर को टीम अन्ना को भंग कर दिया गया। टीम अन्ना भंग करने की अचानक की गई घोषणा पर जहां एक तरफ टीम अन्ना के ही कुछ सदस्यों किरण बेदी और संतोष हेगड़े ने हैरानी जताई, वहीं मीडिया में यह कहा जा रहा है कि टीम भंग करने की घोषणा के पीछे अन्ना की नाराज़गी कारण है। हालांकि टीम अन्ना पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि लोकपाल कानून पारित करवाने के लिए बनी टीम अन्ना भंग हो गई है। लेकिन कुछ न्यूज चैनल यह कह रहे हैं कि अन्ना नाराज़ हैं।
मीडिया में चल रही इन खबरों पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने भी बयान जारी कर साफ किया है कि लोकपाल पारित करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने कि लिए बनी टीम अन्ना की कोर कमिटी को भंग किया गया है। बयान में कहा गया है, 'कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक और दूसरे मेंबर्स के साथ बातचीत के बाद अन्ना हजारे ने कोर कमिटी को आज (सोमवार को) भंग कर दिया है। कमिटी का गठन लोकपाल बिल पारित करवाने के लिए किया गया था चूंकि लोकपाल आंदोलन अब एक बड़ा आंदोलन बन चुका है इसलिए कोर कमिटी का काम पूरा हो गया है।'
बयान में यह भी कहा गया, 'इस आंदोलन का अगला रुख तय करने के लिए एक दूसरी कमिटी बनाने का काम चल रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल किया जाएगा और अलग-अलग जगहों और क्षेत्रों से लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा।' इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने बयान में यह साफ किया कि फिलहाल नई कमिटी के लिए किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई है। लेकिन यह जरूर साफ किया गया कि यह कमिटी आंदोलन का आगे का रुख तैयार करने का काम करेगी।'
गौरतलब है कि सोमवार को अन्ना हजारे ने टीम भंग करने की घोषणा अपने ब्लॉग में की। ब्लॉग में साफ-साफ लिखा गया था कि टीम मेंबर्स ने तय किया है कि वह लोकपाल के मुद्दे पर सरकार से अब कोई और बातचीत नहीं करेगी। लोकपाल पर बनी टीम अन्ना का काम समाप्त हो गया है।
Infact Anna is not happy also...
ReplyDelete