News

Tuesday, 15 November 2011

Petrol prices reduced by 2.22 Rs

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

पेट्रोल 2.22 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता 


क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 15 नवम्बर (सीएमसी) : महंगाई की मार झेल रही जनता को कुछ राहत देने वाली खबर है.  पेट्रोल अब 2 रुपये 22 पैस सस्‍ता हो गया है. घटी हुई कीमतें आज आधी रात से ही लागू हो जाएंगी. गौरतलब है कि तमाम विरोध प्रदर्शनों और वैश्विक ईंधन कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये तक की कमी करने का मन बनाया था.
सरकार से पेट्रोल की कीमतों को डिकंट्रोल किए जाने के बाद से यह पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमतें कम हुई हैं.
वैसे इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने वाला है और बढ़ी पेट्रोल की कीमतें विपक्षी पार्टियों के मुख्‍य एजेंडे में है. इस कमी के बाद सरकार कम से कम इस मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दे पाएगी. उल्‍लेखनीय है कि 3 नवंबर को पेट्रोल के दामों में 1.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

No comments:

Post a Comment