Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
भारत को यूरेनियम बेचने को तैयार है गिलार्ड
क्लीन मीडिया संवाददाता
भारत को यूरेनियम बेचने को तैयार है गिलार्ड
क्लीन मीडिया संवाददाता
मेलबर्न, 15 नवम्बर (सीएमसी) : ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने भारत को यूरेनियम बेचे जाने का समर्थन करते हुए कहा कि समय आ गया है कि इस गतिशील और लोकतांत्रिक देश के खिलाफ लंबे समय से निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
‘द एज’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक जूलिया गिलार्ड ने कहा कि वह लेबर पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी के लोगों से अनुरोध करेंगी कि भारत को यूरेनियम निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए और अमेरिकी दृष्टिकोण के साथ सामंजस्य बिठाया जाए।
उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे निर्यात का चौथा सबसे बड़ा बाजार है। यह बाजार ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 16 अरब अमेरिकी डॉलर का है और इसके बढ़ने की पूरी संभावना है क्योंकि भारत संपन्न हो गया है।’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जैसे-जैसे भारत आगे विकास करेगा और करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आएंगे तब उसे उर्जा की और ज्यादा जरूरत होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम लोग यूरेनियम के बहुत बड़े आपूर्तिकर्ता हैं इसलिए इस नए और तेजी से बढ़ते बाजार में पहुंच ऑस्ट्रेलियाई नौकरियों के लिए भी अच्छी है।’ ऑस्ट्रेलिया यूरेनियम की आपूर्ति करने वाला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है जो अर्थव्यवस्था में 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान देता है। इससे बड़े पैमाने पर नौकरियां सृजित होती हैं।
जूलिया ने कहा, ‘हमारे सबसे नजदीकी पड़ोसी देशों में भारत है। लंबे समय से नजदीकी मित्र हैं। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। एक साल में आठ प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है। भाषाई संबंधों, विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों के बावजूद हम भारत के साथ अलग तरीके से व्यवहार करते हैं।’
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी अब तक यह नीति रही है कि भारत को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए यूरेनियम नहीं बेचेंगे हालांकि कनाडा इसकी तैयारी कर रहा है। हालांकि हमारी मौजूदा नीतियां हमें चीन, जापान और अमेरिका जैसे देशों को निर्यात करने की अनुमति देती हैं।’
जूलिया गिलार्ड ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा है कि हमें इस एशियाई शताब्दी के अवसरों और चुनौतियों का विश्लेषण करना होगा और समझना होगा। लेबर पार्टी को भी हमारे दीर्घकालिक आर्थिक लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा और अधिकतम समृद्धि एवं विश्व के हमारे क्षेत्र में हमारे संबंधों की मजबूती से जुड़े कठिन सवालों के लिए हमें तैयार रहना होगा।’
इस बीच लेबर पार्टी के वामपंथी धड़े ने माना है कि उसके पास भारत को यूरेनियम बिक्री पर लगे पार्टी के प्रतिबंध को हटाने के प्रयास को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है।
No comments:
Post a Comment