News

Monday, 14 November 2011

PM better sort out the aam aadmi's problems than King's: Shiv Sena

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
किंगफिशर नही आम आदमी की समस्या निपटाएं मनमोहन- शिवसेना  
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई 14 नवम्बर (सीएमसी) : शिवसेना ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नसीहत दी है कि वह किंगफिशर की आर्थिक समस्‍या को नहीं बल्कि आम आदमी की समस्‍या को निपटाएं.
इस बीच नागर विमान मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि मंत्रालय के पास इस प्रकार का कोई प्रस्‍ताव नहीं आया है जिसमें किंगफिशर को राहत पैकेज दिए जाने के विषय पर विचार करने को कहा गया हो.
वित्तीय संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान को लेकर शिवसेना ने उनसे सवाल किया है कि वह आम आदमी की समस्याएं हल करने के लिए क्यों नहीं कदम उठा रहे हैं. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मनमोहन की उनके इस बयान को लेकर आलोचना की कि वह नागर विमान मंत्री व्यालार रवि से बात करेंगे और देखेंगे कि किंगफिशर संकट के बारे में क्या किया जा सकता है.
उधर नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि ने कोच्चि में कहा कि संकट से घिरी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने केंद्र से किसी राहत पैकेज की मांग नहीं की है.
रवि ने संवाददाताओं को बताया कि ‘यह मेरे मंत्रालय के समक्ष नहीं आया है.’ उन्होंने कहा कि मेरी माल्या से मुलाकात हुई लेकिन मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि उन्होंने क्या चर्चा की. मंत्री ने कल स्पष्ट किया था कि सरकार के समक्ष न तो इस तरह का कोई राहत पैकेज लंबित है और न ही किंगफिशर एयरलाइंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे प्रस्तावित किया है.
नागरिक उड्डयन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर एक दिन में फैसला नहीं हो सकता. प्रस्ताव आने पर ही हम इस पर विचार कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment