News

Wednesday, 2 November 2011

Forty four shops sealed in Delhi, Notice to others

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में 44  दुकानें सील, कई को नोटिस 


क्लीन मीडिया संवाददता 

नई दिल्ली, दो नवम्बर (सीएमसी) : दिल्ली के करोलबाग में फिर सीलिंग शुरू हो गई है. करीब 44 और दुकानें सील कर दी गई हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
इसके अलावा करीब 33 गेस्‍ट हाउसों को सीलिंग का नोटिस दिया गया है. एमसीडी का दस्ता मंगलवार को भी करोलबाग के गफ़्फार मार्केट में सीलिंग के लिए पहुंचा था. गफ़्फार मार्केट में 2 दुकानें भी सील की गई थीं. मंगलवार को तो व्यापारियों के हंगामे की वजह से सीलिंग रोक दी गई थी, बुधवार को एमसीडी का दस्ता पूरी तैयारी के साथ पहुंचा.
सुबह ही इलाक़े में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. पूरे इलाक़े की बैरिकेंटिंग कर दी गई और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. करोलबाग और गफ़्फार मार्केट में करीब 250 दुकानें ऐसी हैं, जिसे सील करना है.

No comments:

Post a Comment