News

Saturday, 5 November 2011

PM returns after G-20 meet at France

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

जी-20 बैठक के बाद प्रधानमंत्री स्वदेश लौटे 


क्लीन मीडिया संवाददता 
कान, पांच नवम्बर (सीएमसी):  कान में आयोजित दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को स्वदेश लौट आए।


इस सम्मेलन में सदस्य देशों से धन शोधन और आतंकवादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाने के उद्देश्य से सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए मानक अपनाने को कहा गया है।

फ्रांस के तटीय रिजॉर्ट की सिंह की यात्रा कल संपन्न हुई। यूरोजोन के यूनान जैसे संप्रभु सदस्यों के भुगतान न कर पाने के बढ़ते खतरे के कारण गहरे होते यूरोपीय संकट के बीच कान्स में 20 सर्वाधिक प्रभावशाली अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों ने दो दिन तक गहन विचार विमर्श किया।

जी 20 में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोजोन संकट वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यूरोपीय देशों की पहली जिम्मेदारी इस संकट से सही तरीके से निपटना है।

No comments:

Post a Comment