Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

नाइजीरिया में सीरियल बम ब्लास्ट, 150 लोगों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददता

नाइजीरिया में सीरियल बम ब्लास्ट, 150 लोगों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददता
अबूजा, 06 नवम्बर (सीएमसी) : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में देर रात हुये सिलसिलेवार बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गए हैं।
चरमपंथी इस्लामी गुट बोको हरम ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। राहत और बचावकर्मियों ने बताया कि इस गुट ने उत्तरी शहर दमातरू में 63 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भून डाला और एक सरकारी भवन में बम विस्फोट किया। पास के मैदगुरी शहर में भी आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समूह ने गिरजाघरों, मस्जिदों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर बम विस्फोट किए और पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ भी हुयी।
बोको हरम के एक प्रवक्ता ने बताया कि देर रात हुये इन हमलों के लिए समूह जिम्मेदार है।
रेडक्रॉस की प्रारंभिक रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 67 बतायी गयी है, लेकिन राहत और बचाव एजेंसी के अधिकारियों ने विभिन्न शहरों से 150 शवों के मिलने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment