News

Friday, 18 November 2011

Now team Anna will bring probity to the Auto-Taxi drivers

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

अब ऑटो-टैक्सी वालों को सुधारेगी अन्ना टीम 


क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई, 18 नवम्बर (सीएमसी) : टीम अन्ना ने मेट्रो शहरों में रहने वालों को एक और समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है. दिल्‍ली और मुंबई जैसे महानगरों में अक्‍सर लोगों को ऑटो और टैक्‍सीवालों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है. टीम अन्‍ना ने अब ऑटोवालों और टैक्‍सी वालों को सुधारने की जिम्‍मेदारी उठाई है.
इसकी शुरुआत टीम अन्‍ना मुंबई से कर रही है और फिर दिल्‍ली की बारी है. मकसद सिर्फ इतान है कि ऑटो और टैक्‍सी वाले नियम-कायदों का सही तरीके से पालन करें.
टीम अन्‍ना की इस पहल के तहत परेशानी झेलने वाला व्‍यक्ति अपनी शिकायत ऑटो या टैक्‍सी नंबर के साथ दर्ज करा स‍कता है. इस तरह का एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिस पर लोग अपनी शिकायत ऑटो या टैक्सी नंबर के साथ दर्ज करा सकते हैं और आने वाली शिकायतों को अथॉरिटी तक पहुंचाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment