News

Friday, 18 November 2011

Building infrastructure in NE is not to fight with China-Air Chief

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

चीन से मुकाबले का इरादे नहीं - ब्राउन 


क्लीन मीडिया संवाददाता 


ईटानगर/बेंगलुरु, 18 नवम्बर (सीएमसी) : सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश में एक वायु पट्टी के शुक्रवार को फिर से परिचालन शुरू करने के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का मकसद चीन से मुकाबला नहीं है।
 ब्राउन ने कहा कि भारत, चीन और म्यामां के तिराहे पर देश के सबसे पूर्वोत्तर बिन्दु पर स्थित विजयनगर वायु पट्टी अभी लड़ाकू विमानों के परिचालन के लिहाज से काफी छोटी है। इस वायु पट्टी को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) जे.जे. सिंह की उपस्थिति में फिर से शुरू किया गया। क्या पूर्वोत्तर क्षेत्र में आधारभूत संरचना की योजना चीन का मुकाबला करने के लिए है, ब्राउन ने कहा, ‘यह किसी से मुकाबला करने के लिए नहीं है। हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहुंच प्रदान करने के लिए कर रहे हैं।’
 गौरतलब है कि मरम्मत के उद्देश्य से साल 2009 में विजयनगर वायु पट्टी के उपयोग को रोक दिया गया था। इस वायु पट्टी का उपयोग रखरखाव के उद्देश्य से किया जाता है और यह सैनिकों एवं साजोसामन को तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में मदद करेगा। 

No comments:

Post a Comment