News

Friday, 18 November 2011

BJP to honour its Tihar released leaders in the cash for vote scam

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.कॉम
रिहा ‘व्हिसलब्लोअरों’ का होगा सम्मान
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 18 नवम्बर (सीएमसी) : कैश फॉर वोट मामले में तिहाड़ जेल से हाल ही में रिहा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी सहित अपने दो पूर्व सांसदों को भाजपा शनिनार को अपने मुख्यालय में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले ‘व्हिसलब्लोअर’ के रूप में सम्मानित करेगी।
 पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कुलकर्णी और दो पूर्व भाजपा सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर भागोरा को सम्मानित किया जाएगा। मामले में अन्य आरोपी और पार्टी के वर्तमान सांसद अशोक अर्गल के भी इस अवसर पर मौजूद रहने की उम्मीद है।
 बताया जाता है कि इन सबको आडवाणी की जन चेतना यात्रा का 20 नवंबर को समापन होने के अवसर पर भी यहां रामलीला मैदान में आयोजित रैली में मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि ये चारों कैश फॉर वोट मामले का पर्दाफाश करने वाले हैं, न कि इस भ्रष्टाचार में शामिल व्यक्ति, इसलिए पार्टी ने उनका नायकों के रूप में सम्मान करने का निर्णय किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गडकरी चाहते हैं कि कुलकर्णी भाजपा की सदस्यता लें और निकट भविष्य में ऐसा होने की उम्मीद है।
 लोकसभा में 2008 में विश्वास मत के दौरान कथित कैश फॉर वोट मामले का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग आपरेशन किया गया था। हालांकि भाजपा के कुछ नेता ऐसा करने के पक्ष में नहीं थे। वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने बाद में खुले तौर पर कहा कि इस बारे में उन्होंने आडवाणी से ऐसा नहीं करने को कहा था।
 संसद के मानसून सत्र के दौरान इन ‘व्हिसलब्लोअरों’ के पकड़े जाने पर आडवाणी ने हालांकि लोकसभा में कहा कि उन्हें स्टिंग ऑपरेशन की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग दोषी हैं तो वह भी दोषी हैं, इसलिए उन्हें भी जेल भेजा जाए।

No comments:

Post a Comment