News

Monday, 14 November 2011

Dravid steals show with his 36th ton, Sachin disappoints again

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
       
सचिन ने किया निराश, राहुल ने जमाया शतक 


क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता, 14 नवम्बर (सीएमसी) : टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने नाम के अनुरूप खेलते हुए आज शानदार शतक जमाया. उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 346 रन बना लिया है. 

सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक बनाने की उम्मीदों के साथ ईडन गार्डन्स पहुंचे दर्शकों को यहां राहुल द्रविड़ के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में मजबूत स्कोर की तरफ कदम बढाया. तेंदुलकर तो महज 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गये लेकिन द्रविड़ ने एक छोर संभाले रखा और 119 रन बनाये. टीम इंडिया से दीवाल राहुल के पिछले आठ मैच में पांचवें शतक तथा वीवीएस लक्ष्मण (नाबाद 73) और गौतम गंभीर (65) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 346 रन बनाये.
       
दिल्ली में पहला टेस्ट मैच जीतकर तीन मैच की सीरिज में 1-0 से आगे चल रहे भारत ने दिन के अंतिम क्षणों में चार गेंद के अंदर दो विकेट गंवाये. इनमें द्रविड़ का विकेट भी शामिल है जो क्रेग ब्रेथवेट के कैरियर का पहला शिकार भी बने. इससे वापसी की उम्मीद करने वाले वेस्टइंडीज के लिये इसके अलावा तेंदुलकर का विकेट भी सकारात्मक पहलू रहा जिनका शतकों का शतक पूरा करने का इंतजार बढ़ गया.
गंभीर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे तेंदुलकर ने शुरू से प्रवाहमय बल्लेबाजी लेकिन जब वह पूरी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने वह गेंद कर दी जिससे पूरा स्टेडियम खामोश हो गया. बिशू की वह शार्ट पिच गेंद थी जिसे तेंदुलकर ने पुल करके मिडविकेट पर खड़े मलरेन सैमुअल्स को आसान कैच थमाया. उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंद खेली तथा पांच चौके लगाये.
वेस्टइंडीज का अनुभवहीन आक्रमण द्रविड़ पर प्रभाव नहीं छोड़ पाया. उन्होंने केमार रोच की नोबाल को स्क्वायर लेग पर चार रन के लिये भेजकर अपने कैरियर का 36वां, इस साल का पांचवां और ईडन गार्डन्स पर चौथा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इस बीच बिशू और सैमुअल्स की गेंदों पर छक्के भी जड़े. जब लग रहा था कि द्रविड़ और लक्ष्मण अपनी साझेदारी को लंबी खींचने में सफल रहेंगे तब कैरेबियाई टीम को द्रविड़ का अमूल्य विकेट मिल गया.
         
डेरेन सैमी ने नयी गेंद नहीं ली और अपने कामचलाउ गेंदबाज ब्राथवेट को गेंद सौंप दी. लक्ष्मण ने उनका स्वागत चौके से किया लेकिन अगले ओवर की उनकी अंतिम गेंद अच्छा टर्न लेकर द्रविड़ के आफ स्टंप की गिल्लियां उड़ा गयी. भारत ने इसके बाद इशांत शर्मा को नाइटवाचमैन के रूप में भेजा लेकिन वेस्टइंडीज ने तुरंत ही नयी गेंद ले ली. रोच के ओवर की तीसरी गेंद ही बाउंसर थी जिस पर इशांत ने विकेट के पीछे कैच दे दिया. इसके बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया.
टेस्ट मैचों में अक्सर टास गंवाने वाले धोनी सुबह सिक्के की उछाल में भाग्यशाली रहे और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला भी किया. गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सुबह पहले विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की. पारी के शुरू में ही सहवाग के हेलमेट पर गेंद लगी लेकिन इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 33 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली.
         
ईडन के 67000 क्षमता वाले स्टेडियम में सुबह लगभग 1000 दर्शकों के सामने सहवाग ने अपना नैसर्गिक खेल दिखाया. रवि रामपाल के अस्वस्थ होने के कारण सैमी ने नयी गेंद थामी लेकिन सहवाग ने उन्हें विशेष रूप से निशाने पर रखा लेकिन आखिर में वह इसी गेंदबाज की सामान्य गेंद पर अपना विकेट दे गये. गंभीर ने प्रवाहमय बल्लेबाजी करके टेस्ट क्रिकेट में 17वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन उन्होंने फिदेल एडवर्डस की गेंद पर ढीला शाट खेलकर शार्ट कवर पर खड़े एड्रियन बराथ को आसान कैच थमाया. उन्होंने 103 गेंद का सामना करके 65 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment