News

Monday, 14 November 2011

Rahul Gandhi shown black flags, MPs and Ministers thrash the demonstrator

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

काला झंडा दिखाने का प्रयास करते युवक की पिटाई
राहुल को दिखाया काला झंडा, सांसदों ने की पिटाई 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इलाहाबाद 14 नवम्बर (सीएमसी) : इलाहाबाद के फूलपुर में राहुल की रैली की शुरुआत से ठीक पहले जब राहुल गाँधी हेलीकॉप्टर से रैली को संबोधित करने पहुंचे तो उन्हें काला झंडा दिखाने के मकसद से एक युवक हेलीपैड के पास पहुंच गया. इसके बाद राहुल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी, यूपी पुलिस और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी.
उस शख्स को पीटने के लिए कांग्रेस के युवा सांसद और मंत्रीगण भी दौड़ते हुए पहुंच गए और उस शख्स की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.
जिन सांसदों ने उस शख्स की पिटाई की उनमें कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद भी शामिल थे.
बाद में उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीटा गया शख्स समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था.

No comments:

Post a Comment