News

Saturday, 5 November 2011

Forces from valley be removed only with Center-State agreement- Abdulla

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
        

केंद्र और राज्य की सहमति से हटें सुरक्षाबल - अब्दुल्ला

क्लीन मीडिया संवाददता 

बुलंदशहर, पांच नवम्बर (सीएमसी) : केन्द्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्‍ला ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार की सहमति के बाद ही जम्मू-कश्मीर घाटी से सुरक्षाबलों को हटाना चाहिए.
जनपद के बुगरासी गांव में शुक्रवार शाम एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए आये अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में धारा 370 को समाप्त करने के प्रश्न पर कहा कि आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर राज्य विकास के क्षेत्र में भारत का सबसे अभागा प्रदेश है.
फारुख अब्दुल्‍ला ने कहा कि उद्योग धंधों और खेती के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण घाटी के आम नागरिक समृद्ध नहीं हैं, इसलिए धारा 370 नहीं हटाई जानी चाहिए.
उप जिलाधिकारी खुर्जा सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम बुगरासी जाने से पूर्व अब्दुल्ला खुर्जा के मुण्डाखेडा रोड स्थित छाबड़ा पोटी गए तथा वहां उन्होंने चीनी मिट्टी से पात्र निर्माण प्रक्रिया को देखा और इसके लिए प्रयुक्त होने वाले कच्चे सामान की जानकारी हासिल की.

No comments:

Post a Comment