Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com

अब मुशर्रफ़ पर जूता फेंकने की कोशिश
क्लीन मीडिया संवाददता
अब मुशर्रफ़ पर जूता फेंकने की कोशिश
क्लीन मीडिया संवाददता
इस्लामाबाद, 05 नवम्बर (सीएमसी) : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर लंदन के समीप एक सभा में एक व्यक्ति ने जूता फेंकने की कोशिश की। जियो न्यूज चैनल की एक खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन की राजधानी से करीब 50 किमी उत्तर में स्थित ल्यूटॅन शहर में मुशर्रफ कश्मीरियों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे कि उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुशर्रफ पर जूता फेंकने की कोशिश की।
सुरक्षाकर्मी इस व्यक्ति को पकड़ कर अलग ले गए। सभा में एक अन्य व्यक्ति ने मुशर्रफ के खिलाफ नारे लगाए। पूर्व राष्ट्रपति ने वर्ष 2008 में पद छोड़ दिया था और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार द्वारा महाभियोग चलाए जाने से बचने के लिए वह 2009 के शुरू से पाकिस्तान से बाहर आत्मनिर्वासन में रह रहे हैं।
इससे पहले छह फरवरी को लंदन के एक जिले में एक बैठक के दौरान मुशर्रफ पर एक व्यक्ति ने जूता फेंका था लेकिन जूता उन्हें नहीं लगा था।
No comments:
Post a Comment