News

Wednesday, 2 November 2011

Lokayukta bill passed in Uttarakhand assembly, Team Anna happy

Oh yes,this is the true story! the truth and fearless comments cleanmediatoday.blogspot.com
उत्तराखंड विधानसभा में लोकायुक्त बिल पारित, टीम अन्ना खुश 

क्लीन मीडिया संवाददाता 

नयी दिल्ली/देहरादून , दो नवम्बर (सीएमसी) :  अन्ना हज़ारे की टीम ने उत्तराखंड विधानसभा द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है.
टीम हज़ारे ने कहा है कि यह विधेयक जनलोकपाल की भावना के अनुरूप है. टीम की सदस्य किरण बेदी ने कहा, ‘‘इस बात की बधाई कि उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है, जिसने जनलोकपाल की तर्ज पर सर्वसम्मति से लोकायुक्त विधेयक पारित किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जनलोकपाल विधेयक की भावना के अनुरूप है.’’
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा ने लोकायुक्त के गठन संबंधी एक विधेयक को मंगलवार रात पारित कर दिया.
लोकायुक्त की जद में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और सरकारी कर्मचारियों सहित आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी आएंगे, जिसमें उम्रकैद या और कठोर सजा का प्रावधान है.
लंबी चर्चा के बाद सदन ने उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक 2011 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में विधेयक काफी अहम भूमिका निभाएगा. गत 11 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद खंडूरी ने दो माह के अंदर मजबूत लोकायुक्त कायम करने का वादा किया था.

1 comment:

  1. chaliye kahin se shuruat ho gayi.
    kendra sarkar bhi es par vichar kare.
    Rajat
    bihar

    ReplyDelete