cleanmediatoday.blogspot.com
16 बच्चों को छुड़ाया, पांच गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
16 बच्चों को छुड़ाया, पांच गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली; 5 अप्रैल: (सीएमसी) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुरुवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और नेपाल के गांवों के 16 बच्चों को छुड़ाया गया। इन बच्चों को तस्करी करके लुधियाना ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से दायर शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस, रेलवे पुलिस और इस एनजीओ के कार्यकर्ताओं के एक दल ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 पर छापा मारा और 16 नाबालिग लड़कों को छुडाया जिसमें नेपाल के चार बच्चे भी शामिल हैं। पांच स्थानीय एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। ब्रहमपुत्र मेल से यहां लाए गए बच्चे नौ से 16 वर्ष की उम्र के हैं और उन्हें तस्करी करके लुधियाना ले जाया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment