News

Thursday, 5 April 2012

All India Service officers to manipulate

cleanmediatoday.blogspot.com
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियो का फेर बदल 
क्लीन मीडिया संवाददाता  
नई दिल्ली: 5 अप्रैल: (सीएमसी)  सरकार ने नौकरशाही में कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी रोटेशन नीति के तहत इस महीने के अंत तक अखिल भारतीय सेवा के उन 22 अधिकारियों का स्थानांतरण करने का फैसला किया है जो एक मंत्रालय में सात वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने उप सचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों की पहली सूची जारी की और संबंधित विभागों से कहा कि वे उनका रोटेशन सुनिश्चित करें। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक स्मरण पत्र में कहा गया है, ‘केंद्रीय सचिवालय अधिकारियों का क्रमवार स्थानांतरण नीति एक विशेष मंत्रालय या विभाग में तैनाती का एक निश्चित कार्यकाल निर्धारित करता है।
इस नीति का एक उद्देश्य अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालय या विभागों में विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थितियों से अवगत करना सुनिश्चित करना है। इससे उन्हें अपने करियर में न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से प्रगति करने का मौका मिलेगा बल्कि इससे कुल मिलाकर प्रशासनिक प्रणाली की बेहतरी होगी।’

No comments:

Post a Comment