News

Sunday 1 April 2012

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी रामनवमी बधाई

cleanmediatoday.blogspot.com
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी रामनवमी बधाई
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 1 अप्रैल: (सीएमसी)  राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राम नवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। रामनवमी रविवार को देश भर में मनाई जा रही है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा रामनवमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्यौहार हम सबको समर्पण एवं श्रद्धा के साथ मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दे।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार तमाम मुश्किलों के बीच नैतिकता और सच्चाई के प्रति भगवान राम की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें प्रतिबद्धता और दया के साथ जीवन में फिर से समर्पित होने का अवसर देता है।
प्रधानमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर सैद्धांतिक जीवन के लिए इरादे को सुदृढ़ बनाने के साथ सबके लिए आनंद एवं खुशी की कामना की।

No comments:

Post a Comment