cleanmediatoday.blogspot.com
कैग रिपोर्ट लीक की जांच के आदेश
क्लीन मीडिया संवाददाता
कैग रिपोर्ट लीक की जांच के आदेश
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 17 अप्रैल: (सीएमसी) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट मंगलवार को आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र विधानसभा के पटल पर रखे जाने से पहले मीडिया में लीक होने की जांच करेगी। निचले सदन में विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि मुंबई अपराध शाखा इस बात की जांच करेगी कि महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज सदन के पटल पर आधिकारिक तौर पर रखे जाने से पहले सीडी के रूप में मीडिया के पास कैसे पहुंचे।
रिपोर्ट को आज उप मुख्यमंत्री अजित पवार निचले सदन में पेश करने वाले थे। बताया जाता है कि रिपोर्ट में राज्य के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर अभियोग लगाया गया है। पाटिल ने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट को विधानसभा के अगले सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने भाजपा विधायक देवेन्द्र फड़नवीस से जांच में सहयोग करने की अपील भी की।
No comments:
Post a Comment