cleanmediatoday.blogspot.com
केंद्र के साथ ही राज्य सरकारे भी गंगा के विषय पर चिंतित हो- मनमोहन सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का निपटारा टुकड़ों में नहीं होना चाहिए और उन्हें वैज्ञानिक आधार पर खरा उतरना चाहिए। दीषर्कालिक नीतियां और कार्ययोजना बनाने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने सात आईआईटी के एक समूह का गठन किया है। आईआईटी समूह अपनी योजना में नदी के पारिस्थितिकी स्वास्थ्य को बहाल और बरकरार रखने के लिए सिफारिशें देगा। इसमें जल के इस्तेमाल और भूमि, जल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के तरीके में जरूरी बदलाव को भी जगह दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना गंगा को साफ रखने और इसकी धारा को बनाए रखने के लिए हमारे द्वारा सामना किए जाने वाली चुनौतियों से निपटने वाले एनजीआरबीए की कार्ययोजना का आधार बनेगा। समूह ने पांच प्रारंभिक रिपोर्टें सौंप दी है और वे अपना काम तेजी से और पूरी मेहनत के साथ करने की अपील की।
केंद्र के साथ ही राज्य सरकारे भी गंगा के विषय पर चिंतित हो- मनमोहन सिंह
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 17 अप्रैल: (सीएमसी) राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने औद्योगिक प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि औद्योगिक प्रदूषण कुल प्रदूषण का महज 20 फीसदी हैं लेकिन यह चिंता का गंभीर विषय है क्योंकि यह जहरीला और अजैविक है जिससे गंगा का जल प्रभावित हो रहा है। आज केंद्र के साथ ही राज्य सरकारे भी इस विषय पर चिंतित हो तो बात बन जाये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण रिसाव मानकों के मुताबिक इस पर निगरानी रखने की जरूरत है, राज्य बोर्डों को केंद्र सरकार से मिली शक्तियों के तहत दोषी उद्योगों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का निपटारा टुकड़ों में नहीं होना चाहिए और उन्हें वैज्ञानिक आधार पर खरा उतरना चाहिए। दीषर्कालिक नीतियां और कार्ययोजना बनाने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय ने सात आईआईटी के एक समूह का गठन किया है। आईआईटी समूह अपनी योजना में नदी के पारिस्थितिकी स्वास्थ्य को बहाल और बरकरार रखने के लिए सिफारिशें देगा। इसमें जल के इस्तेमाल और भूमि, जल और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के तरीके में जरूरी बदलाव को भी जगह दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना गंगा को साफ रखने और इसकी धारा को बनाए रखने के लिए हमारे द्वारा सामना किए जाने वाली चुनौतियों से निपटने वाले एनजीआरबीए की कार्ययोजना का आधार बनेगा। समूह ने पांच प्रारंभिक रिपोर्टें सौंप दी है और वे अपना काम तेजी से और पूरी मेहनत के साथ करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment