News

Thursday, 12 April 2012

China's market has already hit the Indian television

cleanmediatoday.blogspot.com
चीन के बाजार में पहले भारतीय टीवी ने दी दस्तक
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बीजिंग: 12 अप्रैल: (सीएमसी) भारत के टीवी ने चीन के बाजार में दस्तक दी है। चीन के बाजार में कदम रखने वाला ज़ी टीवी पहला भारतीय चैनल है।
ज़ी टीवी को चीनी बाजार में प्रवेश की अनुमति लेने में छह साल लगे हैं। इस मंजूरी के बाद चीन के प्रमुख होटलों में जी टीवी के चैनल दिखाए जा सकेंगे। यहां एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है जब चीनी टेलीविजन बाजार में टेलीविजन धारावाहिक समेत भारतीय सांस्कृतिक सामग्री पेश की जाएगी।
कुछ भारतीय धारावाहिकों के अनुवादित संस्करण चीन में काफी लोकप्रिय हैं। मंजूरी से कंपनी इस खंड पर विशेष ध्यान दे सकेगी। जी टीवी के चीन कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीटीवी-एसटीवीपी से समझौते के बाद ज़ी टीवी को चीन में प्रसारण का अधिकार मिला है। चीन द्वारा प्राधिकृत सीटीवी-एसटीवी एकमात्र एजेंट हैं जो विदेशी चैनलों का देश में वितरण करता है। इस समझौते के बाद समाचर चैनलों को छोड़कर ज़ी टीवी एशिया पैसेफिक चैनल चीन के पंचसितारा होटलों में देखे जा सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment