News

Saturday, 21 April 2012

Euro crisis related to my statement: Basu

cleanmediatoday.blogspot.com
मेरा बयान यूरो संकट से संबंधित: बसु
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 21 अप्रैल: (सीएमसी)  केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने शुक्रवार को कहा कि उनका बयान कि भारत में आर्थिक सुधारों की गति वर्ष 2014 के बाद गति पकड़ेगी, आम चुनावों से सम्बंधित न होकर सम्भावित यूरोपीय संकट से था।
बसु ने एक बयान में कहा, ‘कार्नेगी कार्यक्रम में मेरे बयान का सार यह है कि वर्ष 2014 एक महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि कई यूरोपीय बैंकों को 1.3 खरब डॉलर मूल्य के कर्ज को जिसे उन्होंने यूरोपीय केंद्रीय बैंक से प्राप्त
किया है, लौटाना शुरू करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान को गलत तरीकों से लिया गया। वर्ष 2014 में यूरोप के हालातों के बारे में दिए गए मेरे बयान को इसी वर्ष भारत में होने वाले आम चुनावों से जोड़ा गया। यह
दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मेरे सम्बोधन के मुख्य संदेश में वर्ष 2014 के सम्भावित यूरोपीय संकट और इसके बाद भारत की चीन से आगे निकलने की सम्भावना निहित थी।’
ज्ञात हो कि मीडिया के एक वर्ग में बसु के हवाले से कहा गया कि भारत में वर्ष 2014 के आम चुनावों के बाद ही प्रमुख आर्थिक सुधारों की गति तेज होगी। बसु ने कहा कि वाशिंगटन की संस्था ‘कार्नेगी एंडाओमेंट फार इंटरनेशनल पीस’ के कार्यक्रम में व्यक्त उनके विचार निजी थे और उनके बयान को सरकार के वक्तव्य के रूप में न देखा जाए। 

No comments:

Post a Comment