cleanmediatoday.blogspot.com
नए रास्ते के तलास में गिलानी जाएंगे काबुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नए रास्ते के तलास में गिलानी जाएंगे काबुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्लामाबाद: 5 अप्रैल: (सीएमसी) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया पर बातचीत करने के लिए काबुल आने का निमंत्रण दिया है।
करजई ने गिलानी को यह निमंत्रण उस समय दिया जब उन्होंने प्रधानमंत्री के विमान के कल रावलपिंडी में सैन्य हवाई ठिकाने से उड़ान भरने के कुछ देर बाद आपात स्थिति में उतरने को लेकर चिंता जताने के लिए फोन किया था। गिलानी के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि अफगान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को काबुल यात्रा का निमंत्रण दिया है जिससे मौसम काफी सुखद बन गया है। गिलानी ने करजई का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वह जल्द ही काबुल यात्रा पर जाएंगे।
No comments:
Post a Comment