News

Thursday, 5 April 2012

Orissa to release 27 prisoners

cleanmediatoday.blogspot.com
27 कैदियों को रिहा करेगा ओडिशा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

भुवनेश्वर: 5 अप्रैल: (सीएमसी)  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार बंधक बनाए गए एक इतालवी पर्यटक और एक विधायक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए आठ नक्सलियों सहित 27 राजनीतिक कैदियों को रिहा करने को राजी हो गई है।
नक्सली 14 मार्च से इतालवी टूर आपरेटर बोसुस्को पाओलो को और 24 मार्च से बीजू जनता दल के विधायक झिना हिक्का को बंधक बनाए हुए हैं और इनकी रिहाई के एवज में नक्सली नेताओं तथा राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment