News

Sunday, 22 April 2012

"Pol Khol Rally" against the Government of Bihar

cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार सरकार के विरूद्ध पोल खोल यात्रा 
क्लीन मीडिया संवाददता 
पटना:  22 अप्रैल:  (सीएमसी)  भाजपा एवं नितीश सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व में 27 अप्रैल से  'पोल खोल यात्रा' की शुरुआत होगी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नितीश सरकार में हो रही धांधलियो को उजागर करने के दस खंडो में यह यात्रा निकलेगी जिसमे पुरनिया से प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, भागलपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री दसई चौधरी, पटना में पूर्व विधायक सतीश कुमार, मुंगेर में पूर्व एमएलसी लाल बाबू लाल, तिरहुत में प्रो. विनोद कुमार, कोसी में सत्येन्द्र कुमार सिंह, सारण में राम नरेश चौधरी, दरभंगा में किशोर कुमार झा और मगध में एसएम अली बल्खी को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

1 comment:

  1. Stamp over in politician and Bihar should Big Big politics

    ReplyDelete