cleanmediatoday.blogspot.कॉम
आई एम एफ और विश्व बैंक की बैठक में जाएंगे प्रणब
क्लीन मीडिया संवाददाता
आई एम एफ और विश्व बैंक की बैठक में जाएंगे प्रणब
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 17 अप्रैल: (सीएमसी) वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठकों में शामिल होने के लिए 18 अप्रैल को चार दिन की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। प्रवास के दौरान मुखर्जी ग्रुप-20 और ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। वह अमरीका, दक्षिण कोरिया, ईरान और ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श भी करेंगे। वित्त मंत्री 19 अप्रैल को अपने अमरीकी समकक्ष टिमोथी गीथनर के साथ बैठक से शुरूआत करेंगे। बाद में वह दक्षिण कोरिया के वित्त और कार्यनीति मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे। उसी दिन दोपहर बाद मुखर्जी ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
ब्रिक्स बैंक के लिए कार्य सह-विशेषज्ञ ग्रुप के साथ भी उनकी बैठक होगी, जिसमें मूल्य निर्धारण और करों से बचने जैसे मुद्दों पर बात होने की संभावना है। शाम को मुखर्जी वैश्विक अर्थव्यवस्था और रूपरेखा विषय पर ग्रुप-20 वित्त मंत्रियों के समूह को संबोधित करेंगे।
Pranav DAA attend many meeting and hard working for our nation....
ReplyDelete