News

Monday, 2 April 2012

Reliance Industries began producing electricity

cleanmediatoday.blogspot.com


रिलायंस इंडस्ट्री ने शुरू किया बिजली उत्पादन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ: 2 अप्रैल: (सीएमसी) उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के 18 


घंटा बिजली के बयान के बाद लखीमपुरखीरी में एक हजार दो सौ 


मेंगावाट की रिलांयस इंडस्ट्री की ताप बिजली इकाई में निर्धारित 


समय से चार महीने पहले ही बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। 


लखीमपुर खीरी के रोजा में स्थापित यह बिजली संयंत्र उत्तर प्रदेश 


में निजी क्षेत्र का पहला बिजली उत्पादन संयंत्र है। रिलांयंस की 


कई साड़ी योजना मायावती के कार्यकाल में रोक दी गयी थी 


लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार के आते ही उनका खुलना शुरू 


हो गया है ! रोजा ताप बिजली संयंत्र छह हजार करोड रूपए की 


लागत से तैयार किया गया है तथा इसमें फिलहाल कुल क्षमता का 


95 प्रतिशत बिजली उत्पादन हो रहा है।

1 comment: