News

Saturday, 21 April 2012

Take strong action on subsidies: Pranab

cleanmediatoday.blogspot.com
सब्सिडी पर उठाएंगे कड़े कदम: प्रणव
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 21 अप्रैल: (सीएमसी)   भारत खाद्यान को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सब्सिडी को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा वह सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी कदम उठा रहा है।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने यहां कहा, ‘हम दो तरफा रणनीति पर काम करेंगे । पहले हम तकनीकों के जरिये लक्षित लाभार्थी तक सीधे सब्सिडी पहुंचाने और सब्सिडी दुरुपयोग को रोकने की कोशिश करेंगे । मैं पहले ही इस दिशा में कुछ कदम शुरू कर चुका हूं।’ प्रणव मुखर्जी वाशिंगटन स्थित शोध संस्थान पीटर जी पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए सभी एलपीजी ग्राहकों को बाजार दर पर गैस उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि लक्षित लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में सब्सिडी मुहैया करायी जा रही है। इसका क्रियान्वयन फिलहाल पायलट योजना के तौर पर किया जा रहा है। कुछ समय बाद इसे सभी जगह लागू किया जाएगा।’ इसी तरह से सरकार उर्वरक और किरोसीन के क्षेत्र में सब्सिडी के दुरूपयोग को रोकने की कोशिश कर रही है।



1 comment: