News

Sunday, 15 April 2012

Voting continues for members in Delhi elections

cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 15 अप्रैल: (सीएमसी)  राजधानी दिल्ली के निवासी आज हो रहे निकाय चुनाव में मैदान में उतरे 2,400 से अधिक उम्मीदवारों में से तीन नव गठित नगर निगमों के 272 वार्ड पाषर्दों को चुनने के लिए मतदान करेंगे।
एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के इस चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे खत्म होगा। इस चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार को होगी।
गौरतलब है कि एमसीडी को अब तीन भागों में बांटा जा चुका है- पूर्व, उत्तर एवं दक्षिण और इनमें कुल 272 वार्ड मौजूद हैं। अभी एमसीडी में भाजपा के 164, कांग्रेस के 67 और बसपा के 17 पाषर्द हैं।
इस चुनाव को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ ही विपक्षी भाजपा के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 18 महीने रह गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आज होने वाले मतदान के लिए लगभग 70 हजार अधिकारियों और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कुल 11 हजार 500 पोलिंग बूथों में से 55 को अति संवेदनशील और 275 को संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान में कुल एक करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें उत्तरी दिल्ली के 42.95 लाख, दक्षिणी दिल्ली में 42.67 और पूर्वी दिल्ली में 27.16 मतदाता शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आज होने वाले मतदान के लिए लगभग 70 हजार अधिकारियों और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कुल 11 हजार 500 पोलिंग बूथों में से 55 को अति संवेदनशील और 275 को संवेदनशील घोषित किया गया है। कल होने वाले मतदान में कुल एक करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें उत्तरी दिल्ली के 42.95 लाख, दक्षिणी दिल्ली में 42.67 और पूर्वी दिल्ली में 27.16 मतदाता शामिल हैं।
दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में 104-104 वार्ड और पूर्वी दिल्ली में 64 वार्ड शामिल हैं। इनमें से कुल 138 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

No comments:

Post a Comment