News

Saturday, 14 April 2012

The World Bank provided 35.2 million to support the project by the National Dairy

cleanmediatoday.blogspot.com
विश्व बैंक ने राष्ट्रीय डेयरी समर्थन परियोजना के लिए दिए 35.2 करोड़ डॉलर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 14 अप्रैल: (सीएमसी)  विश्व बैंक ने राष्ट्रीय डेयरी समर्थन परियोजना के लिए 35.2 करोड़ डॉलर देने को भारत के साथ करार पर दस्तखत किए हैं। इस कदम से 17 लाख ग्रामीण दुग्ध उत्पादक परिवार लाभान्वित होंगे।
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार और विश्व बैंक ने 35.2 करोड़ डालर के आईडीए ऋण, लगभग 1,805 करोड़ रुपये:के करार पर दस्तखत किए हैं। राष्ट्रीय डेयरी समर्थन परियोजना के लिए इस कर्ज से पशुओं की उत्पादकता में सुधार किया जा सकेगा और परियोजना क्षेत्र में दुग्ध उत्पादकों की बाजार पहुंच को बेहतर किया जा सकेगा।’
इस ऋण का वित्तपोषण अंतरराष्ट्रीय विकास संघ, आईडीए करेगा। यह आईडीए की रियायती रिण देने वाली इकाई है। इसके तहत 25 साल के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाता है। साथ ही पांच साल की ग्रेस अवधि भी होती है।

No comments:

Post a Comment