News

Monday, 16 April 2012

Assam Maoist groups emerged as a new target - Chidambaram

cleanmediatoday.blogspot.com
असम माओवादी समूहों के नए निशाने के तौर पर उभरा - चिदम्बरम 
क्लीन मीडिया संबाददाता  

नई दिल्ली: 16 अप्रैल: (सीएमसी) देश के पश्चिमी भाग में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात को अतिसंवेदनशील बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि हर हफ्ते घुसपैठ के प्रयास होते हैं और लगता है कि नेपाल एवं बांग्लादेश के नए रास्ते खुल गए हैं।
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने यह भी कहा कि 2011 में हिंसा में कमी आई है, चाहे जम्मू कश्मीर हो, पूर्वोत्तर हो या वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्य हों। असम माओवादी समूहों के नए निशाने के तौर पर उभरा है। पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा सीमापार घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील बने हुए हैं।
चिदंबरम ने यहां आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि मैंने आगाह किया है कि जब भी कभी मौका मिलता है, आतंकवादी की ओर से आतंक फैलाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2011 में दो बडे आतंकवादी हमले हुए। मुंबई में जुलाई में और दिल्ली उच्च न्यायालय के पास सितंबर में। इन हमलों के सिलसिले में कई संदिग्ध गिरफ्तार किये गये हैं। हैरत में डालने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलों के मुख्य संदिग्ध भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने कई राज्यों में अपनी गतिविधियां चलायीं और उनमें से कई का पहले का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
चिदंबरम ने हालांकि बताया कि 2011 के दौरान आतंकवाद के 18 माडयूल ध्वस्त किये गये और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया । 2012 के पहले तीन महीनों में तीन माडयूल ध्वस्त किये गये और 11 लोग गिरफ्तार किये गये। वामपंथी उग्रवाद के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि प्रभावित जिलों में नक्सल हिंसा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। असम माओवादी गतिविधियों का नया केन्द्र बनकर उभरा है। ऐसी खबरें भी हैं कि भाकपा-माओवादी के मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश के उग्रवादी संगठनों से संबंध हैं।

No comments:

Post a Comment