News

Monday, 16 April 2012

Jayalalita met the three non-Congress Chief Ministers

cleanmediatoday.blogspot.com
जयललिता से मिले तीन गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 16 अप्रैल: (सीएमसी) : राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केंद्र के गठन का विरोध करने वाले तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से भेंट कर इस प्रस्तावित संस्था के खिलाफ रणनीति तैयार करने की संभावना है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के प्रकाश सिंह बादल और ओडिशा के नवीन पटनायक के आज यहां तमिल भवन में जयललिता से अलग अलग मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। चारों मुख्यमंत्री एनसीटीसी पर अपना विरोध सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर चुके हैं, जिसके बाद केंद्र को अपने इस कदम को रोकना पड़ा। पांच मई को इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की एक बैठक अलग से बुलाई गई है।
जयललिता से बैठक के दौरान मोदी और अन्य नेता पांच मई को अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा करेंगे।

No comments:

Post a Comment