News

Sunday, 15 April 2012

The fourth will get married African President

cleanmediatoday.blogspot.com
चौथी शादी करने जा रहे है दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति
क्लीन मीडिया संवाददाता 

जोहानिसबर्ग: 15 अप्रैल: (सीएमसी)  दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा अगले सप्ताह चौथी शादी रचाने की तैयारी में हैं। जुमा का इस महिला से तीन साल का एक बेटा भी है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 12 अप्रैल को 70 वर्ष के हुए जुमा नकांडला में पारंपरिक समारोह में अगले सप्ताह वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। ‘संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि ग्लोरिया बोंगेकिले नेमा का जुमा के साथ तीन साल का बेटा है और वह राष्ट्रपति की चौथी पत्नी होंगी।
जुमा के प्रवक्ता मैक महाराज के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति नकांडला में एक निजी पारंपरिक समारोह में अगले सप्ताह मंगेतर बोंगी नेमा के साथ रिश्तों को औपचारिक रूप देंगे। नेमा पिछले साल जुमा की फ्रांस की राजनयिक यात्रा पर उनके साथ गई थीं।  

No comments:

Post a Comment